डर की ताकत
देर रात चौकीदार
गश्त पर निकला है
इधर से उधर भड़भड़ाता फिर रहा
डण्डा और सीटी बजाता गश्त दे रहा
चौकीदार को घूमते देख
कुत्ते और तेज भौंक रहे
चौकीदार कुत्तों से सहमा-सहमा
कुत्ते तो कुत्ते ठहरे
कुत्तों से चौकीदार डर रहा
कुत्ते चौकीदार की लाठी से उधर
कुत्ते,लाठी,चौकीदार तीनों से
जिसे डरना था
तैनात रहा चौकीदार
तैनात रही लाठी और तो और
तैनात रहे घरों के लोग
इन सबसे जो डरा-डरा था
वह फिर भी
बच निकला था।
---
चिड़िया और झील
सुबह जब पहली चिड़िया बोलती है
उसे सुनकर हमारी झील सुबह में
मन्द-मन्द मुस्कुराती है
हवाएं तरो-ताजा शीतल यहॉ
इसकी लहरों पर
मानिग दौड़ लगाती है
धवल बतखें ऐसे जैसे
कई सारे मोगरे खिलें हों
रथ दौड़ाते फिर सूरज चाचू जब
जमाने भर की भीड़ ले आते हैं यहॉ
शोर से किनारे भर जाया करते हैं
तब ना तो चिड़ियां की आवाज
झील को सुनाई पड़ती है और
ना ही बेचारी झील
चिड़िया के संग
मन्द-मन्द मुस्कुरा पाती है।
---
Friday, June 11, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment